Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंडक्राइम

दून पुलिस के हत्थे चढ़ा 01 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर, चोरी की गई 10 मोटर साईकिल को किया बरामद

  • अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई 08 लाख रु0 कीमत की 10 मोटर साईकिल बरामद
  • अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, जो पूर्व में भी वाहन चोरी की घटनाओं में थाना रायपुर से जा चुका है जेल
  • अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानो में वाहन चोरी के कई अभियोग पंजीकृत, अभियुक्त वाहन चोरी में 09 माह की सजा काट कर आया था बाहर

देहरादून:- थाना रायपुर पुलिस द्वारा लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण करते हुवे एक पुराने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।

आरोपी वाहन चोर तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने पूर्व में हुई वाहन चोरियों के टनास्थल के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो के अवलोकन से एक ही हुलिये के व्यक्ति का उक्त सभी घटनाओं को करना ज्ञात हुआ। जिसके हुलिये का पूर्व में थाना हाजा पर नशे करने वालों व्यक्तियों के तैयार किये गए प्रोफाइल व पूर्व में वाहन चोरी में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के डोजियर से मिलान करने पर उक्त सभी घटनाओं को पूर्व में थाना रायपुर से वाहन चोरी में ही जेल गये अभियुक्त विनीत सजवाण द्वारा किया जाना ज्ञात हुआ।

पुलिस द्वारा अभियुक्त के घर पर लगातार दबिशे दी गयी पर अभियुक्त घर से फरार मिला। अभियुक्त के परिजनों से उसके संबंध में जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अभियुक्त नशे का आदि है तथा विगत कई दिनों से घर नहीं आया है आस-पास के लोगों व उसके रिश्तेदारों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त विनीत सजवाण कोई मोबाइल फोन इस्तेमाल नही करता है और उसका कोई स्थायी ठिकाना नही है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में मैन्युवली काम करते हुए जानकारिया एकत्रित कर अभियुक्त विनीत सजवाण पुत्र श्री महेन्द्र सजवाण निवासी 98 गढ़वाली कालोनी थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र- 28 वर्ष को मोटर साईकिल होन्डा साईन ग्रे रंग सं0 UK07BR-0593 के साथ सीक्यूआई तिराहा रायपुर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अलग अलग स्थानों से कुल 10 मोटर साईकिल को चोरी करना बताया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर औली रोड रायपुर के जंगल से पुलिस द्वारा चोरी की गये 10 दु- पहिया वाहनों को बरामद किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की पूर्ति के लिए वह वाहन चोरी की घटनाओं का अंजाम देता है, उसकी इस आदत के कारण उसके घर वालो ने उसे घर से निकाल दिया था। दिन में वह रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व अन्य स्थानों में सो जाता है, रात में शहर के अलग अलग स्थानों में चोरी छिपे घूमकर मौका मिलते ही मोटर साईकिलो में मास्टर कि लगाकर उन्हें चुरा लेता है।

अभियुक्त द्वारा देहरादून तथा हरिद्वार में अलग- अलग क्षेत्रों से कुल 10 मोटर साईकिलें चुराई थी, जिन्हे उसने औली रोड रायपुर के जंगल में छुपा रखा था, जिन्हें वह बेचने की फिराक में था।

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-
1- वा0 सं0 UK07BR 0593 मो0 सा0 होण्डा साईन ग्रे कलर
2-वा0सं0 UK07Z-1589 मो0सा0 होण्डा साईन लाल व काले रंग
3-वा0सं0 UK10A-2539 अपाचे मो0सा0 सफेद रंग
4-वा0 सं0 UK07DZ-8934 मो0सा0 अपाचे लाल व काले रंग
5-वा0सं0 UK07V-2875 मो0सा0 ग्लेमर लाल रंग
6-वा0 सं0 UK12D-4654 मो0सा0 पल्सर काले रंग
7-वा0 सं0 UK08AM-3850 मो0सा0 स्पलैण्डर
8-वा0 सं0 UP11AH-1333 मो0सा0 प्लसर लाल रंग
9-वा0 सं0 HR05J-0971 मो0सा0 स्पलैण्डर काला रंग
10-वाहन स्पलैण्डर मो0सा0 काला रंग इ0न0 HA10EFCHA09055

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *