उत्तराखंड – बागेश्वर कपकोट क्षेत्रान्तर्गत आज अपरान्हन 01.30 बजे ग्राम सभा करौली के स्थान बैटॉप तोक के समीप फरसाली शामा मोटर मार्ग में वाहन संख्या यू.के.04पीए-1376 एवं वाहन संख्या यू.के.04पीए- 1755 टंपो टे्रवलर वाहन पर्यटको को लेकर मुनस्यारी से बागेश्वर की ओर आ रहे थे। उक्त स्थान बैटॉप के समीप दोनो वाहन आपस में टकराने से वाहन संख्या यू.के.04पीए-1376 लगभग 30 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी.
वाहन मैं कुल 12 व्यक्ति सवार थे जिसमें 11 पर्यटक एवं 1 वाहन चालक है तथा सभी पर्यटक पश्चिम बंगाल के बताये जा रहे है, जिसमें 5 पर्यटको की मौके पर ही मौत हो गयी। उक्त वाहन में 7 पर्यटक चोटिल एवं घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय नागरिको एवं एसडीआरएफ, अन्गिशमन द्वारा घायलो को निकालकर वाहनो द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी कपकोट भेजने के उपरान्त जिला चिकित्साल बागेश्वर भेजे गये है।
वाहन दुर्घटना का शिकार हुए 7 घायलो को उचार हेतु जिला चकित्सालय बागेश्वर तथा 5 मृतको को भी जिला चिकित्सालय बागेश्वर लाया गया l