Monday, September 25, 2023
Home खेल भारत दौरे से पहले वेस्टइंडीज टीम में पड़ी फूट, कप्तान Kieron Pollard के एक फैसले से...

भारत दौरे से पहले वेस्टइंडीज टीम में पड़ी फूट, कप्तान Kieron Pollard के एक फैसले से खड़ा हुआ विवाद

- Advertisment -

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 7 दिन बाद भारत के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। लेकिन, उससे पहले ही कैरेबियाई टीम में दरार की खबरें आ रही हैं। कैरेबियाई मीडिया में आई खबरों की मानें, तो वेस्टइंडीज क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि कायरान पोलार्ड की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में सबकुछ ठीक नहीं है और पोलार्ड जानबूझकर ऑलराउंडर ओडीन स्मिथ  को नजरअंदाज कर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें मौके नहीं दे रहे हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस और क्रिकेट बोर्ड ने इन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है और दावा किया है खिलाड़ियों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है।

इस पूरे विवाद की जड़ में एक वॉयस नोट है, जो आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद कुछ मीडियाकर्मियों को भेजा गया था। इसमें कहा गया था कि वेस्ट इंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन स्मिथ के साथ टीम में हो रहे बर्ताव से परेशान है. साथ ही यह आरोप भी लगाया था कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम में उपजे विवाद को दूर करने के लिए एक हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई है। हालांकि, यह अब तक साफ नहीं हुआ है कि इस वॉयस नोट को किसने भेजा था? इसके बाद, कोच फिल सिमंस ने एक दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में मिली जीत के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी तरह के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

किसी को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं हो रही: सिमंस

सिमंस ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था,”मेरे रहते वेस्टइंडीज की टीम में ऐसा कुछ नहीं हो सकता. यहां कोई किसी को निशाना नहीं बना रहा। कोई किसी को नीचे खींचने की कोशिश नहीं कर रहा। हम पहले खिलाड़ी को अच्छा इंसान बनाते हैं उसके बाद उसे अच्छा क्रिकेटर बनाते हैं। वेस्टइंडीज की टीम में हर खिलाड़ी एकजुट और एकसाथ खड़ा है।” मेरे कोचिंग करियर में और यहां तक कि मेरे खेल करियर में भी, मैंने हमेशा खिलाड़ियों की मदद करने की कोशिश की और सबको यही बात समझाई भी है।”

स्मिथ को तीसरे टी20 में मौका नहीं मिला था

बता दें कि ओडिन स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टी20 की सीरीज के पहले 2 मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा थे। उन्होंने पहले मैच में सिर्फ 1 ओवर फेंका था। इसके बाद दूसरे टी20 में उनसे गेंदबाजी ही नहीं कराई गई। तीसरे टी20 में ओडिन स्मिथ को टीम से बाहर कर रोवमैन पॉवेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। इस मैच में पॉवेल ने 53 गेंद में शानदार 107 जड़े थे। इसी आधार पर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि कप्तान कायरान पोलार्ड  ने जानबूझकर स्मिथ से पहल दो मुकाबलों में गेंदबाजी नहीं कराई और तीसरे में टीम से बाहर कर दिया।

कोच ने स्मिथ को बाहर करने के फैसले पर सफाई दी

एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही कोच सिमंस ने स्मिथ को तीसरे टी20 में टीम से बाहर करने की वजह भी बताई थी। तब उन्होंने कहा था, “हम सब बैठकर एक श्रेष्ठ टीम चुनते हैं। अगर उस दिन हमारे लिए रोवमैन पॉवेल प्लेइंग इलेवन के लायक थे, तो हमने उन्हें चुना। जो लोग टीम के खिलाफ ऐसी बातें कर रहे हैं, उन्हें पहले खुद के भीतर पहले झांकना चाहिए। मैं इसे वेस्टइंडीज के कप्तान पर एक हमले की तरह देखता हूं।”

RELATED ARTICLES

एशियाई खेल 2023- शूटिंग टीम ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण पदक साथ ही बनाया विश्व रिकॉर्ड

एशियाई खेल 2023 में भारत को पहला स्वर्ण पदक शूटिंग टीम ने दिलाया है। एशियाई खेलों का आधिकारिक आगाज होने के बाद दूसरे दिन...

भारत मैच के तीनों प्रारूप में दुनिया की नंबर एक टीम बन गया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में जीत दर्ज करने से भारत वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया...

IND vs AUS 1st ODI -तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है। मोहाली में खेले गए वनडे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Trending NEWS

अब अमेरिका में सबसे भव्य हिंदू मंदिर, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर होगा

अमेरिका को अगले महीने अपना सबसे बड़ा मंदिर मिलने वाला है. न्यू जर्सी में टाइम्स स्क्वायर से 90 मीटर दक्षिण में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण...

Adani Connex, Adani Ports & Logistics ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो में लगाए स्टाल

अडानी समूह लॉजिस्टिक्स, बिजली उत्पादन और वितरण, नवीकरणीय ऊर्जा, गैस और हरित उर्जा की क्षेत्र में भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है....

गाजियाबाद में भारत ड्रोन शक्ति-2023 प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे राजनाथ सिंह, प्रदर्शनी में स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन का प्रदर्शन किया जाएगा

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार, 25 सितंबर को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस पर भारत ड्रोन शक्ति-2023 प्रदर्शनी का उद्घाटन...

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनिल कपूर का फिल्म एनिमल से फर्स्ट लुक पोस्टर किया गया रिवील

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म एनिमल को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त हाइप बना हुआ है। रणबीर कपूर स्टारर एनिमल का हर...

एशियाई खेल 2023- शूटिंग टीम ने दिलाया भारत को पहला स्वर्ण पदक साथ ही बनाया विश्व रिकॉर्ड

एशियाई खेल 2023 में भारत को पहला स्वर्ण पदक शूटिंग टीम ने दिलाया है। एशियाई खेलों का आधिकारिक आगाज होने के बाद दूसरे दिन...