उत्तराखंड:- श्रीनगर गढ़वाल नरेंद्रनगर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रुप से एक वाहन से एक किलो से अधिक की चरस बरामद की है। टीम ने आरोपी चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई शुरु कर दी है। पकड़ी गई चरस की कीमत दो लाख 30 आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को एसओजी टिहरी तथा पुलिस थाना नरेंद्रनगर की संयुक्त टीम ने नरेंद्रनगर के भिन्नू गदेरा व आगराखाल के बीच एक वाहन से चेकिंग के दौरान एक किलो 850 ग्राम अवैध चरस बरामद की। टीम ने आरोपी चालक भगत सिंह पंवार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरु कर दी है। सीओ सदर टिहरी एसएल बुटोला ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा।