उत्तरप्रदेश: विधानसभा चुनावो को लेकर पार्टिओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहाँ पार्टिया जोर शोर से चुनाव के प्रचार प्रसार में लगी है। वही दूसरी तरफ इस बार चुनाव में आकर्षण का मुख्य केंद्र उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश बने हुए है।इस क्रम में बता दें की कांग्रेस ने चार प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमे उन्होंने अपने एक प्रत्याशी का टिकट भी काट दिया।
खबर के मुताबिक कांग्रेस ने कानपुर के कल्याणपुर से खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी का टिकट काट दिया है। अब गायत्री की जगह उनकी बेटी और खुशी की बहन नेहा तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पीलीभीत से शकील अहमद नूरी, शाहाबाद से अजीमुशन, तिंदवारी से आदिशक्ति दीक्षित को टिकट दिया है।