देहरादून: चीनी मोबाइल कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, आयकर विभाग देश भर में प्रमुख चीनी मोबाइल कंपनियों पर छापेमारी कर रहा है। आईटी विभाग ओप्पो, श्याओमी और वन प्लस सहित अन्य मोबाइल कंपनियों के यहां छापेमारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में चीनी मोबाइल फोन निर्माताओं से जुड़ी इकाइयों के खिलाफ छापेमारी की। यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और दक्षिण के कुछ राज्यों में स्थित परिसरों पर की जा रही है। मंगलवार से शुरू हुई तलाशी में इन कंपनियों के दो दर्जन से अधिक परिसर शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, ग्रेटर नोएडा, कोलकाता, गुवाहाटी, इंदौर और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी जारी है। सूत्रों ने बताया कि इस रेड में कुछ फिनटेक कंपनियां भी शामिल हैं। इन कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इस तलाशी में शामिल हैं और फिलहाल इनसे आयकर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि इन कंपनियों के कुछ विक्रेताओं और वितरण साझेदारों के खिलाफ भी छापेमारी की जा रही है।