हरियाणा: आयकर विभाग ने हरियाणा की प्लाईवुड और इनवर्टर बनाने वाली कंपनी की ओर से तीन सालों में 400 करोड़ की अघोषित आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को कहा कि अज्ञात कंपनी के यमुनानगर, अंबाला, करनाल और मोहाली में 11 जनवरी को करीब 30 ठिकानों पर मारे गए छापों के बाद इसका खुलासा हुआ।
सूत्रों के अनुसार विभाग को इससे संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले हैं। यह समूह करीब 40 फीसदी तक बिक्री को छिपाकर दिखा रहा था। वहीं, समूह की बैटरी निर्माण यूनिट में मजदूरी के भुगतान और कच्चे माल की खरीद में गड़बड़ियां पाई गईं। यहां से 110 करोड़ रुपये जब्त किए गए। इसका खाते में कोई उल्लेख नहीं था। इसके अलावा अन्य ठिकानों से करीब 6.60 करोड़ और 2.10 करोड़ के जेवरात जब्त किये गए हैं। इसके साथ ही 22 बैंक लॉकर पर रोक लगा दी गई है।
आयकर विभाग लम्बे समय से ऐसे गिरोह पर सेंध लगाये बैठे थे। साक्ष्य मिलते ही विभाग न छापेमारी कर इनका पर्दाफाश किया और 110 करोड़ रूपये जब्त किये।