लखीमपुर: लखीमपुर मामले के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए आखिर राहुल गांधी लखीमपुर पहुंच ही गए। वे गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ पहुंचे। इस दौरान रास्ते में कई किमी. तक लोगों की भीड़ सड़क के दोनों तरफ लग गई। जानकारी के अनुसार राहुल करीब शाम 7.45 बजे लखीमपुर में दाखिल हुए। इससे पहले राहुल गांधी को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था और कहा गया था कि वे पुलिस की गाड़ी में ही वहां जा सकते हैं। लेकिन राहुल गांधी निजी गाड़ी से जाने की मांग पर अड़े थे, इसको लेकर वे धरने पर बैठ गए, बाद में उन्हें निजी गाड़ी से जाने की अनुमति मिल गई थी। इस दौरान राहुल गांधी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैं अपनी गाड़ी में जाना चाहता हूं लेकिन अब लग रहा है कि ये लोग कोई बड़ी योजना बना रहे हैं।
लखीमपुर में बढ़ाई सुरक्षा
वहीं राहुल गांधी के पहुंचने की खबर के साथ ही एलआरपी गेस्ट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहां पर आरएएफ तैनात की गई है. वहीं लखीमपुर के आला अधिकारी भी गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पूरे लखीमपुर में तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस भी राहुल गांधी के काफिले के साथ है.