बांग्लादेश हिंसा को लेकर मणिपुर सरकार सतर्क, नाइट कर्फ्यू का एलान
पड़ोसी देश बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर सीमा पर हाई अलर्ट है। इस बीच, मणिपुर सरकार ने मंगलवार को बांग्लादेश से अवैध तरीके से किसी भी तरह के घुसपैठ को रोकने के लिए फेरजावल (Pherzawl) और जिरीबाम (Jiribam) जिले के कुछ हिस्सों में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया।
अधिकारियों ने बताया कि फेरजावल जिले में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी, जबकि जिरीबाम में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ढील दी जाएगी।
आदेश में क्या कहा गया है?
दोनों जिलों के डीएम द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में पांच या अधिक व्यक्तियों का इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है। आदेश में कहा गया है कि कर्फ्यू के दौरान किसी भी व्यक्ति को घरों से निकलना प्रतिबंधित है। इसके अलावा ऐसी वस्तुओं को ले जाना भी प्रतिबंधित है, जिनका हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।