Monday, September 25, 2023
Home बिज़नेस सबको पछाड़ मारुति बनी नंबर-1, हुंडई दूसरे और किआ तीसरे स्थान पर

सबको पछाड़ मारुति बनी नंबर-1, हुंडई दूसरे और किआ तीसरे स्थान पर

- Advertisment -

भारत से पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट में जबरदस्त बढोतरी हुई है। चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में गाड़ियों का एक्सपोर्ट 46 प्रतिशत बढ़ा है। इसमें मारुति सुजुकी इंडिया ने लगभग 1.68 लाख यूनिट विदेशों में भेजकर इस सेग्मेंट में पहला स्थान हासिल किया है। सियाम ने लेटेस्ट डेटा जारी किया है जिसमें इसकी जानकारी दी गई है। अप्रैल-दिसंबर 2021-22 में कुल पैसेंजर व्हीकल (पीवी) एक्सपोर्ट 4,24,037 यूनिट का रहा, जबकि एक साल पहले इसी समय में यह 2,91,170 यूनिट का था।

मारुति.

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के लेटेस्ट आंकड़ों से पता चलता है कि पैसेंजर व्हीकल शिपमेंट में 2,75,728 यूनिट में 45 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि यूटिलिटी व्हीकल एक्सपोर्ट 47 प्रतिशत बढ़कर 1,46,688 यूनिट पर पहुंच गया है।

हुंडई, किआ.

हुंडई दूसरे और किआ तीसरे स्थान पर

अप्रैल-दिसंबर 2021-22 में वैन का एक्सपोर्ट लगभग दोगुना होकर 1,621 यूनिट हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 877 यूनिट था। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने इस अवधि के दौरान सेगमेंट का नेतृत्व किया, इसके बाद हुंडई मोटर इंडिया और किआ इंडिया क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।

हुंडई.

देश की सबसे बड़ी कार मैनुफेक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने समीक्षाधीन अवधि में 1,67,964 पैसेंजर्स व्हीकल का एक्सपोर्ट किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 59,821 यूनिट के मुकाबले में लगभग तिगुना है। इसके अलावा, कंपनी ने 9 महीने की अवधि के दौरान 1,958 सुपर कैरी (एलसीवी) इकाइयां भेजीं।

किआ

मारुति सुजुकी इंडिया के टॉप पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट मार्केट में लैटिन अमेरिका, आसियान, अफ्रीका, मध्य पूर्व और पड़ोसी देश शामिल हैं जबकि इसके टॉप 5 एक्सपोर्ट मॉडल में बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो और ब्रेजा शामिल हैं।

बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो और ब्रेजा

हुंडई मोटर इंडिया का विदेशी डिस्पैच अप्रैल-दिसंबर 2021-22 के दौरान 1,0,059 यूनिट था, जो एक साल पहले की समान अवधि से 35 प्रतिशत अधिक था। इसी तरह, किआ इंडिया ने समीक्षाधीन अवधि में ग्लोबल मार्केट में 34,341 यूनिट का एक्सपोर्ट किया, जबकि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 28,538 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था।

वोक्सवैगन इंडिया ने अप्रैल-दिसंबर की अवधि में 29,796 यूनिट का एक्सपोर्ट किया। तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में, 2020-21 की समान अवधि में 1,36,016 यूनिट के मुकबाल में कुल पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट बढ़कर 1,39,363 यूनिट हो गया। हालांकि, दिसंबर में कुल विदेशी पैसेंजर व्हीकल शिपमेंट घटकर 54,846 यूनिट रहा, जो दिसंबर 2020 में 57,050 यूनिट था।

RELATED ARTICLES

1000 करोड़ का उत्तराखंड सरकार के साथ एमओयू साइन कर चुके आनंद महिंद्रा ने कहा ‘होम इज वेयर द हार्ट इज’

एक्स पर कहा, दुनिया में हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में सर्वाधिक अवसर भारत में उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट को लेकर उद्योग जगत में उत्साह...

आज से भारत में शुरू हो रही Apple iPhone 15 सीरीज की बिक्री, खरीदने के लिए लाइन में लगे इच्छुक लोग

Apple iPhone 15 सीरीज जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। दिल्ली और मुंबई में Apple स्टोर्स के उद्घाटन के बाद यह पहला iPhone...

रेडिंगटन देशभर में आईफोन 15 और ऐपल वॉच मुहैया कराने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ भी साझेदारी की

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर रेडिंगटन लिमिटेड ने कहा कि वह देश भर में एप्पल के लेटेस्ट आईफोन और वॉच सीरीज के उत्पादों की पेशकश...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Trending NEWS

मंत्री सतपाल महाराज ने नैनीताल जनपद को दिया 14 करोड़ 77 लाख की विकास योजनाओं का तोहफा

नैनीताल: प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, धर्मस्व, संस्कृति, जलागम एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं मंत्री सतपाल महाराज...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डी.ए.वी पी.जी कॉलेज में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 105वाँ संस्करण सुना

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को करनपुर, देहरादून स्थित डी.ए.वी पी.जी कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का...

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पॉलीथिन कचरा बैंक का किया उद्घाटन

देहरादून: शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने छावनी परिषद देहरादून द्वारा स्थापित पॉलीथिन कचरा बैंक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह देश...

भारत मैच के तीनों प्रारूप में दुनिया की नंबर एक टीम बन गया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में जीत दर्ज करने से भारत वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया...

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित डी.ए.वी पी.जी कॉलेज में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 105वाँ संस्करण सुना साथ ही...

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को करनपुर, देहरादून स्थित डी.ए.वी पी.जी कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का...