माध्यमिक विद्यालयों में वार्षिक गृह परीक्षा 2022 के कार्यक्रम में आशिक संशोधन के संबंध में महोदय,
उपर्युक्त विषयक निदेशालय के पत्र संख्या / अकादमिक / 268333-35 / गृह परीक्षा / 2021-22/ दिनांक 17 फरवरी, 2022 के माध्यम से आपको माध्यमिक विद्यालयों में वार्षिक गृह परीक्षाओं के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश एवं परीक्षा कार्यक्रम प्रेषित किया गया है। उक्त के सम्बन्ध में निदेशालय स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त वार्षिक गृह परीक्षा 2022 का संशोधित कार्यक्रम आपको इस आशय से प्रेषित किया जा रहा है कि कृपया संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षाएं सम्पन करवाने हेतु परीक्षा कार्यक्रम से आच्छादित समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्यों को समयान्तर्गत निर्देश प्रदान करते हुए परीक्षायें सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें।
परीक्षा कार्यक्रम में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की परीक्षाएं सम्मिलित है अतः उक्तवत् संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों को भी परीक्षा सम्पन करवाने हेतु समयान्तर्गत उपलब्ध कराया जाय।
पीडीएफ फाइल को यहां से लोड करें: New doc 24 Feb 2022 13.36