लोहाघाट: लोहाघाट (चंपावत) विकासखंड के सुंई गांव के होनहार युवा सचिन चौबे ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया है। सचिन चौबे परिवार के दूसरे आईएएस ऑफिसर बने हैं। इससे पहले सचिन के दादा स्व. ऊर्बा दत्त चौबे भी आईएएस अधिकारी थे। दिल्ली विश्वविद्यालय से एमएससी गणित की पढ़ाई के बाद सचिन ने पहले ही प्रयास में 334वीं रैंक प्राप्त की है। सचिन के चचेरे दादा जीआईसी लोहाघाट के प्रवक्ता श्याम चौबे ने बताया कि सचिन एसएसबी में सेवारत अपने पिता कीर्ति चौबे, गृहिणी मां उमा चौबे के साथ दिल्ली में रहते हैं। सचिन की प्रारंभिक शिक्षा महर्षि विद्यामंदिर और डीएवी लोहाघाट में हुई है। बड़ी बहन दीक्षा चौबे मुंबई में बैंक प्रबंधक हैं। सचिन ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता, गुरुजनों और अपने परिजनों को दिया है। सचिन की सफलता पर एमडी चौबे, हरीश चौबे, दादी माधवी चौबे, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सुशीला चौबे, विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी, चेयरमैन गोविंद वर्मा, ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक, सचिन जेशी, भुवन चौबे आदि ने खुशी जताई है।