Wednesday, October 4, 2023
Home उत्तराखंड विदेशी नागरिको को ठग कर भारत की छवि धुमिल करने वाले अभियुक्त को STF एवं साइबर क्राईम...

विदेशी नागरिको को ठग कर भारत की छवि धुमिल करने वाले अभियुक्त को STF एवं साइबर क्राईम पुलिस ने भेजा सलाखो के पीछे

देहरादून: वर्तमान में साइबर अपराधी देश ही नही विदेशी नागरिको की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है । इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा कोरोना काल के दौरान विदेशी नगारिको को एक स्थान से दूसरे स्थान की हवाई यात्रा व कोविड रजिस्ट्रेशन के नाम पर करोड़ो रुपये की धोखाधडी की जा रही है ।

इस क्रम में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा ई-मेल में शिकायते प्राप्त होती है जिसमें गहनता से जांच एवं अभियोग पंजीकरण के उपरान्त विवेचना की जाती है। साइबर थाना पुलिस द्वारा लगातार पूरे भारत वर्ष से अपराधियो की धरपकड़ जारी है जिसमें न सिर्फ भारत वर्ष में STF द्वारा अपना लोहा मनवाया गया है साथ में अब विदेशी नागरिको द्वारा भी अब STF /साइबर थाना पुलिस से न्याय हेतु सम्पर्क किया जा रहा है ।

इसी प्रकार के एक प्रकरण में जिसमें 07 विदेशी नागरिको (यूरोप एवं मध्य अमेरिका निवासी) द्वारा साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की ई-मेल पर शिकायत प्रेषित की गयी थी कि उनके द्वारा कोविड काल में हवाई टिकट एवं अन्य सुविधाओं हेतु इंटरनेट से Rishikesh Vibes Tour नामक टूर एजेन्सी संचालित करने वाले व्यक्ति से सम्पर्क किया गया । उक्त द्वारा हवाई टिकट, कोविड रजिस्ट्रेशन एवं अन्य सुविधाओं के नाम पर लगभग 732527/- (सात लाख बत्तीस हजार पाँच सौ सत्तायीस ) प्राप्त किये गये, किन्तु हवाई टिकट एवं अन्य सुविधाये प्रदान न कर धोखाधडी की गयी है। इन शिकायतो की जांच हेतु उ0नि0 राजेश ध्यानी के नेतृत्व में हे0का0प्रो0 सुनील भट्ट एवं कानि0 मुकेश कुमार की एक विशिष्ट टीम गठित की गयी ।

टीम द्वारा प्राप्त शिकायतो के हर तथ्य की गहनता से जांच कर आरोपो की पूर्ण सच्चाई हेतु प्रयास किया गया, जांच में प्राप्त साक्ष्यो के आंकलन के उपरान्त टीम द्वारा आरोपी की पहचान करते हुये पौड़ी जनपद के श्रीनगर थाने में स्वयं अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसके उपरान्त श्रीनगर पुलिस द्वारा तत्काल जांच के साक्ष्यो का विश्लेषण कर न्याय हित में आरोपी अनुराग उनियाल निवासी पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया । प्रकण में उत्तराखण्ड साइबर पुलिस की कार्यवाही से प्रशन्न होकर पीड़ित विदेशी नागरिको द्वारा STF/साइबर थाना पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी तथा आभार प्रकट किया गया ।

आपराध का तरीकाः-

अभियुक्त द्वारा कोरोना काल में भारत मे रहकर विदेशी नागरिको के हवाई, रेलवे टिकट बुकिंग, कोविड रजिस्ट्रेशन, अन्य सुविधाओ के नाम पर धनराशि प्राप्त करना । हवाई टिकट बुक कर उनकी फोटो सम्बन्धित को प्रेषित करने के उपरान्त उक्त टिकट को केंसिल कराकर टिकट की धनराशि स्वयं प्राप्त कर धोखाधड़ी करना।

अपराधी का विवरण- अनुराग उनियाल पुत्र परशुराम उनियाल निवासी ग्राम ढिकोली श्रीनगर पौडी गढवाल।

जांच टीम-
1- उ0नि0 राजेश ध्यानी
2- हे0कानि0प्रो0 सुनील भट्ट
3- कानि0 देवेन्द्र सिंह
4- कानि0 मुकेश कुमार
5- एसटीएफ टीम उत्तराखण्ड

गिरफ्तारी टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री हरिओम सिंह चौहान
2- उ0नि0 मनोज रावत
3- कानि0 संजीव कुमार
4- कानि0 विकास बैंज्वाड़ी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन बुकिंग के झांसे के प्रलोभन में न आये हमेशा अपने स्तर से वेबसाइट का सत्यापन कर ले एवं गहन जांच के उपरान्त ही कोई भी हवाई, रेलवे टिकट आदि की बुकिंग कराये । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को सम्पर्क करें, व कोई भी आर्थिक साईबर अपराध होने पर तत्काल साईबर हैल्पलाईन नम्बर 1930 पर सम्पर्क करें। साथ मे यह भी संदेश कि STF ऐसे संगठित अपराधियों पर कड़ी दृष्टि बनाये हुये है जो भारत मे रहकर विदेशी नगारिको से ठग कर भारत की छवि धुमिल करने का कुत्सित प्रयास करते है । विगत वर्ष एसटीएफ द्वारा ऐसे 06 फर्जी कॉल सेन्टर भी पकड़े गये थे जो भारत मे रहकर विदेशियो से ठगी कर रहे थे । इस क्रम में STF नागरिको के हितो की सुरक्षा हेतु कर्तव्यबद्ध है ।

RELATED ARTICLES

देहरादून में आयोजित होगा 6वां वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मलेन- सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा 6वें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मलेन देहरादून में आयोजित होगा, इस सम्मेलन के माध्यम...

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य योजना के अंतर्गत हरिद्वार रोड पर नाली एवं फुटपाथ निर्माण कार्य का स्थलीय किया निरीक्षण

देहरादून: कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य योजना के अंतर्गत हरिद्वार रोड पर आराघर से रिस्पना पुल तक मार्ग में ऐज से ऐज...

क्रिकेटर ऋषभ पंत ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन

पहले ऋषभ पंत बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए गए। वहां तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया और पूजा अर्चना कराई। इसके बाद अब...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Trending NEWS

देहरादून में आयोजित होगा 6वां वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मलेन- सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा 6वें वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मलेन देहरादून में आयोजित होगा, इस सम्मेलन के माध्यम...

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य योजना के अंतर्गत हरिद्वार रोड पर नाली एवं फुटपाथ निर्माण कार्य का स्थलीय किया निरीक्षण

देहरादून: कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य योजना के अंतर्गत हरिद्वार रोड पर आराघर से रिस्पना पुल तक मार्ग में ऐज से ऐज...

आंखों की रोशनी जा सकती है ज्यादा मोबाइल के इस्तेमाल से

क्या आप भी मोबाइल फोन से दिनभर चिपके रहते हैं? अगर हां, तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है, ये आपके आंखों की...

क्रिकेटर ऋषभ पंत ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन

पहले ऋषभ पंत बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए गए। वहां तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया और पूजा अर्चना कराई। इसके बाद अब...

साउथ अभिनेता प्रभास ने सीधे शाहरुख खान से टकराने का किया फैसला, हिला बॉलीवुड

Salaar Vs Dunki: एक ही साल में हजार, हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली दो वर्ल्डवाइड हिट फिल्में देने वाले ‘बॉक्स ऑफिस के...