उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

0

देहरादून- आम आदमी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया अपने ट्वीटर एकाउण्ट पर अपने हस्ताक्षर वाली 18 सदस्यों की सूची जारी की है, जिसमें उन्होनेंं सभी को बधाई देते हुए क्रान्तिकारी बताया है। बता दे कि आम आदमी पार्टी ने पहले 24 उम्मीदवारों की सूची एक हप्ते पहले जारी की थी जबकि दूसरी सूची उन्होंने कल 10 जनवरी को जारी करते हुए प्रदेश में राजनीति कि गरमाहट तेज कर दी है। बता दे किं आम आदमी पार्टी पहली पार्टी है, जिसने प्रदेश की 70 सीटों में से 42 सीटों पर अपने पत्ते खोल दिये हैं, और अभी 28 सीटों पर मंथन चल रहा है, माना जा रहा है कि जल्दी ही इन सीटों पर भी उम्मीदवारों के फाईनल नाम दो तीन दिन में जारी हो सकते हैं।

दूसरी सूची में जारी हुए 18 प्रत्याशियों के नाम-

1. गुड्डू लाल – थराली(SC)

2. सुमंत तिवारी – केदारनाथ

3. अमेन्द्र बिष्ट – धनौल्टी

4. नवीन पिरशाली – रायपुर

5.रविन्द्र आनंद – देहरादून कैंट

6. त्रिलोक सिंह नेगी – टिहरी

7. राजू मौर्य – डोईवाला

8. ममता सिंह – ज्वालापुर (SC)

9. मनोरमा त्यागी – खानपुर

10. गजेंद्र चौहान – श्रीनगर

11. अरविंद वर्मा – कोटद्वार

12. नारायण सुराड़ी – धारचूला

13. प्रकाश चंद्र उपाध्याय – द्वाराहाट

14. तारा दत्त पांडेय – जागेश्वर

15. सागर पांडेय – भीमताल

16. डॉ भुवन आर्य -नैनीताल (SC)

17. जरनैल सिंह काली – गदरपुर