- देहरादून: उत्तराखंड में सेब की मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए पहली अंतर्राष्ट्रीय सेब महोत्सव का आयोजन किया गया। देहरादून में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव में हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों से तमाम सेब उत्पादकों ने हिस्सा लिया। इस महोत्सव में तकरीबन देश भर से 50 सेब की वैरायटी सम्मिलित की गई. महोत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में सेब उत्पादन को बढ़ावा देना है और उत्तराखंड के सेब की पहचान इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंचाना है। ताकि उत्तराखंड की सेब की ब्रांडिंग नेशनल से लेकर इंटरनेशनल मार्किट में हो सके। अंतर्राष्ट्रीय सेब महोत्सव के आयोजन से उत्तराखंड के काश्तकार भी काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उन्हें सेब की ब्रांडिंग का एक बड़ा प्लेटफार्म मिला है। ताकि वह अपने सेब की ब्रांडिंग बड़े स्तर पर कर सके। हालांकि काश्तकारों को कोल्ड स्टोर ना होने से दिक्कतें भी है। बावजूद इसके उन्हें उम्मीद है कि सेबो के बगीचों के आसपास सरकार कोल्डस्टोर का निर्माण भी करेगी इसके साथ ही, उद्यान विभाग के डायरेक्टर का कहना है कि उत्तराखंड में जो सेब उत्पादित किया जा रहा है। वह बहुत ही अच्छे लेवल का है, लेकिन उसकी ब्रांडिंग बड़े स्तर पर नहीं हो पाती, इसलिए हम कहीं ना कहीं चूक जाते हैं। उसी मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए यह फेस्टिवल आयोजित किया गया है।
उत्तराखंड के सेबों को मिलेगी इंटरनेशनल पहचान!
