उत्तराखंडक्राइम

दून पुलिस का नशे पर प्रहार लगातार जारी, नशीले इंजेक्शन के साथ किया एक अन्य मुख्य पैडलर को गिरफ्तार

देहरादून:- 02 जनवरी को रायपुर पुलिस ने एक मुख्य पेडलर को कमर्शियल मात्रा में नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिससे पूछताछ में अहम जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर दिनांक 04.01.2024 को थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा गठित पुलिस टीम द्वार नालापानी चौक गैस गौदाम तिराहा रायपुर के पास से अभियुक्त चिराग राठौर को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से प्रतिबन्धित कुल 09 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये। अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ में अभियुक्त चिराग राठौर द्वारा बताया गया कि अपने महंगे शौकों की पूर्ति के लिये वह अपने अन्य साथी से नशीले इंजेक्शन कारगी चौक देहरादून से लाकर नशे के आदि लोगों को बेचता है, जिसकी उसे अच्छी कीमत मिल जाती है। अभियुक्त से अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिसमें कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

चिराग राठौर पुत्र सन्नी राठौर निवासी नेहरु कालोनी आई0 ब्लाक निकट हृनुमान मंदिर, थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष

बरामद माल-
1- Buprenorphine injection IP LEEGESIC के 02 इंजेक्शन
2- Promethazine hydrochloride injection IP PHENERGAN के 04 इंजेक्शन
3- Diazepam injection के 03 इंजेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *