ईडी से घिरने के बाद हरक की करीबी लक्ष्मी राणा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
पढ़ें, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा का इस्तीफा- कहा, कठिन समय में कांग्रेस ने साथ नहीं दिया
देहरादून: बीते कुछ समय से ईडी प्रवर्त्तन निदेशालय की तारीख भुगत रही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व हरक सिंह की करीबी लक्ष्मी राणा ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष को सम्बोधित पत्र में लक्ष्मी राणा ने कहा कि कठिन समय में कांग्रेस पार्टी ने उनका साथ नहीं दिया। वे 27 साल से कांग्रेस से जुड़ी थी। गौरतलब है कि हाल ही में ईडी ने लक्ष्मी राणा के लाकर से 45 लाख के जेवरात समेत चल- अचल सम्पत्तियों के दस्तावेज बरामद किए थे।