उत्तराखंड

राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया यूकॉस्ट की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

अल्मोड़ा: राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया अल्मोड़ा में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) तथा ग्रामीण महिला उत्थान समित अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान द्वारा Renewable energy Symposium ‘सौर ऊर्जा के लाभ’विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन (तकनीकी) अतुल रावत ,पंकज बगडवाल द्वारा बच्चों को भौगोलिक चुनौतियों के बारे में जानकारी देते हुए सौर ऊर्जा के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह बिष्ट ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों के लिए क्विज कॉम्पीटिशन, पोस्टर मेकिंग कॉम्पीटिशन की प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कैलाश शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए बच्चों को रिवेनेबल एनर्जी के साथ ही उत्तम कृषि की तकनीकों की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को फसल चक्र, फसलों को उगाने की विधियों एक फसलों में होने वाले रोगों वी उनसे बचाव के उपाय भी बताए।

संस्था के सचिव आनंद सिंह बिष्ट ने अपने वक्तव्य में Renewable energy Symposium पर विचार रखे साथ ही उन्होंने सोलर एनर्जी की वर्तमान आवश्यकताओं के बारे में भी बताया जैविक फसलों की जानकारी एवम् उनके लाभ के बारे में बताया । विद्यालय के बच्चों ने मॉडल एवं पी पी टी के माध्यम से उक्त विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं द्वारा बच्चों के मॉडल इस पी पी टी का निरीक्षण कर बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों एवम् शिक्षकों ने पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । संस्था के अध्यक्ष श्री प्रेम लटवाल ने कार्यक्रम के कुशल संयोजन के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति देने के लिए निवेदन किया वही कार्यक्रम उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद का भी इस कार्यशाला के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह बिष्ट, सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यालय अभिवाहक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र लटवाल एस एम सी के अध्यक्ष हरीश रावत प्रधान माल राजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान सरसों नवीन बिष्ट ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश कुमार कांडपाल व संस्था प्रतिनिधि अरविंद बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *